लोहरदगा-सेहा: जल संरक्षण एवं भूगर्भ जल स्तर के लेकर जल संरक्षण को लेकर उद्गम क्षेत्र के भादागांव पंचायत ग्राम स्थित विद्यालय में जेएसपी एवं आपूर्ति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैटरीबाज़ी करने की शपथ ली गयी। विश्व जल दिवस कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपी एस की आरती देवी ने कहा कि जल है तो जीवन है जल सुरक्षा का प्रयास करें और जल का सदुपयोग करें। आज छुट्टियों में बहुत गहराई आ रही है। पेड़ का अंधाधुंध काटने के कारण समय से बारिश नहीं हो रही है। बहुत कम मात्रा में बारिश होती है, जिससे पानी के लिए अवशेष बने रहते हैं। पशु, पशु, मनुष्य सभी के लिए जल आवश्यक है। मूल रूप से जल संचयन हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही कहा गया है कि बोरा बांध के माध्यम से और विभिन्न कार्यों से जल संचयन किया जा सकता है। बच्चों को चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में बताया गया। मौक पर आरती देवी, रामस्वरथ महतो, मुनि देवी और विद्यालय के शिक्षक एवं विद्वान उपस्थित थे।
0 Comments