गुमला/ घाघरा : प्रखंड के बड़काडीह में राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं डोल जतरा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिषर से प्रारंभ होकर गुड़गुड़ चुआं पहुंची, जहां आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा वैदिक मंत्र के साथ कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं बालिकाओं को जलभरी कराया गया। कलश यात्रा के दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष जय श्री राम, हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ चल रहे थे। कलश यात्रा में शामिल महिलाओ द्वारा कलश के जल से भगवान राधा कृष्ण का जलाभिषेक कर महा आरती उतारी गयी। जिसके बाद अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली एवं नव वर्ष की बधाई दी। तत्पश्चात मंदिर के प्रांगण में आम जनों के दर्शन हेतु राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर प्रांगण में निकला गया। जहां श्रद्धालुओं ने गुलाल चढाकर भगवान से जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंदिर समिति द्वारा पूजा अर्चना के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव व डोल जतरा के अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। मौके पर समिति के सुरेंद्र साहू , नरेंद्र साहू, संदीप, सर्वेश, पारस, टिंकू, दिनेश, शिवनारायण साहू, शिवटहल साहू, हरि यादव, बिटू महली, चांदनी, पूनम, सम्पति, दीपू, रामचरना पुजार कृष्ना पहान सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment