हिंडाल्को से वार्ता के बाद ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस
लोहरदगा: लोहरदगा- गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन, विमरला की संयुक्त बैठक हिंडाल्को हेड ऑफिस लोहरदगा में सँपन्न हुई . बैठक में एसोसिएशन ने पूर्व में दिए गए मांग पत्र के अनुसार बिंदुवार हिंडाल्को से चर्चा की. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के पश्चात हिंडाल्को कंपनी ने एसोसिएशन को यह आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी माइंसों में समझौते के मुताबिक ट्रिप दिए जाएंगे. कुजाम एवं विमरला माइंस में एक सप्ताह तक ए,बी,सी के तर्ज पर फिलहाल ट्रिप दिए जाएंगे और एक सप्ताह के पश्चात समझौते के मुताबिक ए और बी में सभी ट्रकों का परिचालन होगा. कंपनी ने यह भी आश्वस्त किया कि माइंस में पेपर व अन्य चीजों को लेकर जो परेशानियां ट्रक मालिक को एवं चालकों को आ रही थी वह सभी परेशानियां दूर करते हुए पूर्व की स्थिति में ही ट्रकों का परिचालन होगा .वार्ता के दौरान कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया कि जो भी वार्ता में निर्णय हो रहे हैं उसे पूर्णत: लागू किया जाएगा. कंपनी के इस आश्वासन के बाद दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित कुजाम, अमतीपानी न्यू अमतीपानी( चिरोड़ीह)एवं विमरला में चलने वाले सभी ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया. बंदी वापसी की घोषणा करते हुए सभी ट्रक मालिकों से एसोसिएशन ने कहा कि अपने-अपने ट्रकों को सुचारू रूप से माइन्सो में भेजेंगे. इस वार्ता में हिंडाल्को की ओर से जीएम आर अबस्ठा, ट्रांसपोर्ट हेड अभिषेक कुमार सिंह , कौशिक कुण्डू एवं लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कवलजीत सिंह उपाध्यक्ष विनोद सिंह, अभय सिंह, सहसचिव रहमत अंसारी, गुड्डू अंसारी, राजेश शर्मा, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद गुड्डू एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला की ओर से कोषाध्यक्ष शशिकांत दास एवं कार्यकारिणी सदस्य अजमल कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल थे.
No comments
Post a Comment