Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा संपन्न


लोहरदगा /सेन्हा। प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में 9वीं एवं 11वी कक्षा में नामाकंन के लिये शनिवार को प्रवेश परीक्षा ली गई। वहीं प्राचार्य अवनीश चंद्र इश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा पास करने पर 9 वीं कक्षा में 6 बच्चों का नामाकंन लिया जायेगा। नौवीं कक्षा के 128 बच्चों में 88 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 11वीं के 73 बच्चों में 48 शामिल हुए। मौके पर दंडाधिकारी सह जेई संजीत, धनंजय, जगेश्वर महतो, रमेश उपाध्याय, आरपी विश्वकर्मा, सीमा जायसवाल, सूरज पांडेय मौजूद थे।



No comments