लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत स्वीप कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन हेतु बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों को स्वीप कैलेण्डर अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटक, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रखण्ड स्तर पर पीटीजी ग्रुप के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम, चुनाव पाठशाला, आंगनवाड़ी केंद्रों में मतदाता जागरूकता, खेल संबंधी प्रतियोगिताएं, रैलियां, मानव श्रृंखला, पोस्टर मेकिंग समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की और इसे सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस अनीता केरकेट्टा, डीपीएम एनएचएम, पीपीआईए फेलो समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments