लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से छह एजेण्डा पर चर्चा हुई और मुआवजा संबंधी निर्णय लिये गये। इसमें पानी में डूबने से दो मामले, सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा, भुगतान के 11 मामले, आगजनी से मृत्यु का एक मामला, आगजनी से मकान क्षतिग्रस्त होने के दो मामले (आंशिक क्षति), अतिवृष्टि से आंशिक/पूर्ण मकान क्षति के लाभुकों को मुआवजा भुगतान के 50 मामले, वज्रपात से मृत्यु के 07 मामले और सर्पदंश से मृत्यु के मामले में विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे.
0 Comments