कूडू - लोहरदग़ा : कूडू प्रखण्ड के उप प्रमुख एनुल अंसारी के नेतृत्व में रविवार को कूडू थाना प्रभारी बिश्वजीत कुमार सिंह को प्रखंड प्रमुख एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों ने फूल माला और पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। विदित हो कि बीते रविवार चार फरवरी की सुबह पूर्व पंचायत समिति सदस्य और बाजार संवेदक संतोष मांझी उर्फ मंगलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से लोगों में भय का माहौल व्याप्त था. इस को लेकर प्रखण्ड सहित जिले के प्रतिनिधियों और आम लोगों ने तुरंत अनुसंधान कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मां के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इस हत्याकांड के लिए गठित की गई विशेष टीम ने आशा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस कांड में दोषी अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। इस पूरे अभियान में स्थानीय थाने के प्रभारी बिश्वजीत कुमार सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। एनुल अंसारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम एक संवेदनशील और कर्मठ पुलिस पदाधिकारी ही नहीं बल्कि एंटी क्राइम एवं एंटी क्रिमिनल सोच रखने वाले व्यक्तित्व हैं, शहर के बीचो बीच हुए हत्याकांड का जिस रिकॉर्ड समय में इनके द्वारा उद्भेदन करके अपराधियों को जेल भेजा गया है इससे कहीं ना कहीं आमजनों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर कायम हुआ है।
0 Comments