तेलंगाना–हैदराबाद स्वास्थ्य मॉडल झारखंड में लागू होगा : डॉ. इरफान अंसारी
रांची: झारखंड सरकार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए तेलंगाना–हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को अपनाने जा रही है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दी।
उन्होंने बताया कि हैदराबाद स्थित एआईजी अस्पताल सहित कई सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ जल्द एमओयू किया जाएगा, जिससे हृदय, किडनी, कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज झारखंड में ही संभव हो सकेगा।
डॉ. अंसारी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी से मुलाकात कर झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भूमि, बिजली और सुरक्षा उपलब्ध होने पर निवेश का भरोसा दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मेडिको सिटी और झारखंड भवन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। इस पहल से झारखंड के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।

0 Comments