Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धुर्वा से लापता मासूम बच्चों की सकुशल बरामदगी पर झारखंड पुलिस को बधाई

 

धुर्वा से लापता मासूम बच्चों की सकुशल बरामदगी पर झारखंड पुलिस को बधाई

रांची | रांची के धुर्वा मौसीबाड़ी से गुम हुए मासूम बच्चों अंश और आंशिका की सकुशल बरामदगी के बाद जनप्रतिनिधियों ने झारखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। राज्यसभा सांसद , झामुमो रांची जिला प्रमुख मुस्ताक आलम सहित झामुमो रांची जिला एवं रांची महानगर के प्रतिनिधियों ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने संवेदनशीलता, सतत प्रयास और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया, जो प्रशंसनीय है। इस मौके पर डॉ. महुआ माजी ने कहा कि झारखंड पुलिस की तत्परता और समर्पण के कारण ही आज एक परिवार को उसके खोए हुए बच्चे वापस मिल सके हैं। यह पूरी पुलिस टीम के लिए गर्व का विषय है और समाज में सुरक्षा व विश्वास को मजबूत करने वाला कदम है।

मुलाकात के दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक कलाम आज़ाद, जिला संयोजक बीरू तिर्की, अंशु लकड़ा, कुलदीपक, राजेश यादव, शैंकी सिंह, सूरज मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सजगता से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होता है।

प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी झारखंड पुलिस इसी प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करती रहेगी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखेगी।

Post a Comment

0 Comments