Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उलीडीह को मिला नया फुटबॉल मैदान, दो दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

 


उलीडीह को मिला नया फुटबॉल मैदान, दो दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

नामकुम | 13 जनवरी 2026

नामकुम प्रखंड की हाहाप पंचायत अंतर्गत उलीडीह गांव में नवनिर्मित फुटबॉल मैदान का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। इस फुटबॉल मैदान का निर्माण राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा एवं भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा के सहयोग से संभव हो सका।

फुटबॉल मैदान का उद्घाटन केन्द्रीय सरना समिति के प्रधान महासचिव सह भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने किया। इस अवसर पर मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भी विधिवत शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अशोक मुंडा ने कहा कि उलीडीह गांव के ग्रामीणों ने काफी पहले खेल मैदान के लिए भूमि का चयन कर लिया था, लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव में मैदान का निर्माण नहीं हो पा रहा था। ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद उनके निर्देश पर मैदान को समतल कर एक सुव्यवस्थित फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया गया।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान केवल खेल गतिविधियों तक सीमित नहीं होते, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। मैदान के निर्माण से अब स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए आसपास के गांवों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

नए फुटबॉल मैदान के उद्घाटन से गांव में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव के बच्चे और युवा अपने ही गांव में खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे। यह मैदान भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का भी प्रमुख केंद्र बनेगा।

आयोजकों ने जानकारी दी कि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को तुसु मेला के अवसर पर खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

इस अवसर पर समीर राय, संदीप मंडल, रमेश मुंडा, शिलाश टूटी, मंगल टूटी, अविनाश टूटी, जॉनसन टूटी, गणपत मुंडा, पांडु मुंडा, संदीप टूटी, प्रेम मुंडा, राकेश मुंडा, मदन टोप्पो, सूर्यकांत मुंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments