12वीं पास युवाओं के लिए एयरपोर्ट जॉब का सुनहरा मौका, रांची में तीन दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट
रांची, झारखंड: एविएशन सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जैन एविएशन इंटरनेशनल द्वारा रांची के गांधी चौक, अपर बाजार स्थित जे. एन. जीन्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह चयन प्रक्रिया सोमवार, मंगलवार और बुधवार को आयोजित होगी।
संस्थान के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव के तहत साक्षात्कार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ, कस्टमर सर्विस और अन्य एविएशन से जुड़े पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जैन एविएशन इंटरनेशनल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने माता-पिता के साथ कैंपस प्लेसमेंट में भाग लें। यह पहल खासतौर पर 12वीं पास युवाओं को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि उन्हें एविएशन उद्योग में रोजगार का सीधा अवसर मिल सके।
संस्थान का कहना है कि यह प्लेसमेंट ड्राइव प्रशिक्षण को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे युवाओं को तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर में करियर की मजबूत शुरुआत करने का मौका मिलेगा।

0 Comments