₹500 में डायलिसिस सुविधा शुरू, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन
रांची स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन के समुदायिक डायलिसिस विभाग का उद्घाटन शनिवार 17 जनवरी 2026 को अपराह्न 3 बजे भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। विभाग में 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जहां जरूरतमंद मरीजों को मात्र ₹500 में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। यह पहल मंत्री संजय सेठ के प्रयास से संभव हुई, जिसके तहत सीसीएल के CSR फंड से 10 डायलिसिस मशीनें सेवा सदन को मिलीं। कार्यक्रम में सीसीएल के अनुप हंजुरा, जीएम (CSR) एस.एस. लाल और जीएम (HR) शंकर झा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments