तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026 का मारवाड़ी भवन में शुभारंभ
रांची | झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ी भवन, रांची में तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने कहा कि समाज में सौहार्द, एकता, सामाजिक समरसता और जनसेवा की भावना को मजबूत करने में मारवाड़ी समाज का योगदान अनुकरणीय रहा है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयंका एवं राष्ट्रीय महासचिव केदारनाथ गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी स्वर्गीय भागचंद पोद्दार को मरणोपरांत “झारखंड समाज रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया।

0 Comments