रांची | 22 जनवरी, 2026
झालसा के निर्देश पर डालसा सचिव राकेश रौशन ने रांची के प्रेमाश्रय, बालाश्रय और सहयोग विलेज का निरीक्षण किया। रेस्क्यू किए गए बच्चों की काउंसलिंग के दौरान एक हृदयविदारक स्थिति सामने आई, जब बच्चों ने कहा कि वे "बड़ा होकर भीख मांगना चाहते हैं ताकि माता-पिता को खिला सकें।"
निरीक्षण के दौरान सचिव ने कुल 37 बच्चों से बात की और उनके रहने व खाने की सुविधाओं का जायजा लिया। बच्चों ने घर जाने की इच्छा जताई। सचिव ने केंद्र संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि बच्चों के लिए नियमित शिक्षा और बेहतर काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए ताकि उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आए। इस टीम में डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा व अन्य सदस्य शामिल थे।

0 Comments