लोहरदगा उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के तहत छूटे आवेदनों को दो सप्ताह के भीतर संस्थान स्तर पर सत्यापित कर जिला कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 के सभी आवेदनों को भी संस्थान स्तर पर जल्द सत्यापित कराने को कहा गया।
उपायुक्त ने संविधान की धारा 275(II) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएसी द्वारा स्वीकृत योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एमएसडीपी, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम से जुड़े मामलों, आवासीय विद्यालयों की स्थिति व मरम्मति, पीएम जनमन योजना, सरना-मसना स्थल घेराबंदी, धुमकुड़िया हाउस निर्माण तथा अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी योजनाओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप सहित संबंधित अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

0 Comments