राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मार्च को, डालसा की तैयारी जोरों पर
रांची: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रांची द्वारा 14 मार्च 2026 को व्यवहार न्यायालय, रांची में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन झालसा के निर्देश पर न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा-1 के मार्गदर्शन में सुनिश्चित हुआ है। लोक अदालत की प्री-सिटिंग बैठकें लगातार जारी हैं, जो 13 मार्च तक चलेंगी।
डालसा सचिव ने बताया कि इस लोक अदालत का उद्देश्य अधिक-से-अधिक लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करना है। लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं तथा प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यरत पीएलवी को प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय, दीवानी, श्रम, वैवाहिक, पारिवारिक, चेक बाउंस, बिजली, ट्रैफिक चालान, वन विभाग, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान सहित कई मामलों का निपटारा संभव होगा।
आशा अभियान के तहत खेलारी के मायापुर पंचायत भवन में बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, पीएलवी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 Comments