Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'ECINET' पोर्टल: एक क्लिक पर मिलेंगी मतदान से जुड़ी सभी सुविधाएं


चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'ECINET' पोर्टल: एक क्लिक पर मिलेंगी मतदान से जुड़ी सभी सुविधाएं

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रबंधन को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान आयोग ने अपना नया 'वन-स्टॉप' डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET लॉन्च किया।

यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी सेवा प्लेटफॉर्म है, जिसमें चुनाव आयोग के 40 से अधिक ऐप्स और पोर्टलों को एक साथ जोड़ा गया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से अब नागरिक मतदाता पंजीकरण, वोटर लिस्ट में नाम खोजना, ई-एपिक डाउनलोड करना और उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करना जैसे काम एक ही जगह से कर सकेंगे।

खास बात यह है कि इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 22 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह सुरक्षित है और इसका सफल परीक्षण 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान किया जा चुका है। अब तक इस पोर्टल के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा आवेदन निपटाए जा चुके हैं। चुनाव आयुक्तों के अनुसार, इस तकनीक से चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी और आम जनता के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।



Post a Comment

0 Comments