Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की धमक, विदेशी निवेशकों ने दिखाई राज्य में रुचि

बड़ी खबर: दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की धमक, विदेशी निवेशकों ने दिखाई राज्य में रुचि

रांची/दावोस: विश्व आर्थिक मंच (दावोस) 2026 से झारखण्ड के लिए एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आ रही है। फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल ने वैश्विक मंच पर राज्य की निवेश संभावनाओं का डंका बजाया।

विदेशी प्रतिनिधियों से सीधी बात

चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आंध्र प्रदेश के राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी और फिलीपींस के प्रतिनिधि मैन्युअल एजे तिहांके सहित कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की। इस दौरान झारखण्ड के खनिज उद्योग, आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मौजूद अपार अवसरों पर विस्तृत रोडमैप पेश किया गया।

निवेशकों का बढ़ा भरोसा

अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने 'M Bharat 24 News Live' को बताया कि राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण वैश्विक निवेशकों का नजरिया झारखण्ड के प्रति बदला है। उन्होंने कहा, "आज निवेशक झारखण्ड को महज एक खनिज प्रदेश नहीं, बल्कि एक उभरते हुए बिजनेस हब के रूप में देख रहे हैं।"

रोजगार के खुलेंगे द्वार

महासचिव रोहित अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर का यह सार्थक संवाद जल्द ही धरातल पर उतरेगा, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आएगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे।



Post a Comment

0 Comments