जी राम जी योजना के समर्थन में 8 से 10 जनवरी तक सभी मंडलों में अभियान चलाएगी भाजपा
आदित्य साहू ने कहा कि मनरेगा में वर्षों से भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और लूट की स्थिति बनी रही। झारखंड सहित देश के कई राज्यों में घोटाले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में मनरेगा में 193.67 करोड़ रुपये के गबन के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2025–26 में 23 राज्यों में कागजों पर ऐसे कार्य दिखाए गए जिनका जमीनी स्तर पर कोई अस्तित्व नहीं था।
उन्होंने कहा कि इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नया अधिनियम लागू करने का निर्णय लिया। यह नया अधिनियम विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), 20 वर्ष पुराने मनरेगा का अधिक विकसित और प्रभावी स्वरूप है, जिसे जी राम जी योजना के नाम से जाना जा रहा है।
आदित्य साहू ने बताया कि इस नई योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों के कार्य दिवस की गारंटी दी गई है। योजना में जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण, रोजगार सृजन से जुड़े कार्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।
उन्होंने कहा कि योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एआई आधारित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली, जीपीएस मोबाइल आधारित निगरानी, साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण और प्रत्येक पंचायत में वर्ष में दो बार सोशल ऑडिट का प्रावधान किया गया है। काम नहीं मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने की भी व्यवस्था है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच खर्च का अनुपात 60:40 रहेगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रुकने से कांग्रेस को परेशानी हो रही है। मजदूरों को अधिक काम के दिन, बेरोजगारी भत्ता और योजना के नाम में “राम” शब्द होने से कांग्रेस असहज है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति से बाहर नहीं निकल पाई है।
आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आगामी 8 से 10 जनवरी तक राज्य के सभी मंडलों में सभाएं और गोष्ठियां आयोजित कर जी राम जी योजना की विशेषताओं को जनता तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस के दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे।
प्रेस वार्ता में भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा और रमाकांत महतो सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

0 Comments