दावोस: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखण्ड की खनिज संपदा और निवेश संभावनाओं पर वैश्विक संवाद हुआ। झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स (FJCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने लूलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली और कई अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों से भेंट कर उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर वित्त सचिव प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में 'क्रिटिकल मिनरल्स' पर आयोजित राउंड टेबल बैठक में वैश्विक विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीक और टिकाऊ खनन पर चर्चा की। चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि झारखण्ड भारत के खनिज इकोसिस्टम का केंद्र है, जहाँ निवेश के असीम अवसर हैं। महासचिव रोहित अग्रवाल ने राज्य में बेहतर होते 'ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस' को निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत बताया।

0 Comments