Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नववर्ष पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रांची में "विश्व शांति के लिए रूहानी प्रकम्पन" कार्यक्रम आयोजित

 

📰 नववर्ष पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रांची में "विश्व शांति के लिए रूहानी प्रकम्पन" कार्यक्रम आयोजित

रांची, (झारखंड)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र, चौधरी बगान, हरमू रोड में नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्व शांति के लिए 'रूहानी प्रकम्पन' फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

🌟 मुख्य वक्ताओं के विचार:

 * महानन्द झा, पूर्व महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, झारखंड ने कहा कि विश्व में शांति की स्थापना के लिए रूहानी प्रकम्पनों को फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने राष्ट्रों के बीच संघर्ष का कारण क्षुद्र स्वार्थ को बताते हुए कहा कि अपने आंतरिक शांत स्वरूप में स्थित होकर ही विश्व की अर्थव्यवस्था को सुधार कर समृद्धि के शिखर तक पहुँचाया जा सकता है।

 * डॉ० रोहित झा, कैन्सर रोग विशेषज्ञ, रिम्स ने नववर्ष पर तोहफा देने की परंपरा को लेकर कहा कि सबसे बड़ा तोहफा दूसरों के प्रति शुभ भावनाएँ, शुभकामनाएँ और दुआएँ देना है। उन्होंने शुभ भावना की शक्ति पर जोर दिया, क्योंकि "जो हम देते हैं, वही वापस मिलता है।"

 * पूजा अग्रवाल, अध्यक्ष, समर्पण शाखा, मारवाड़ी युवा मंच ने बोल और कर्म में दिव्यता की आवश्यकता बताई। उन्होंने बोलने से पहले सोचने और कोई भी कर्म करने से पहले आधा मिनट परमात्मा को याद करने की सलाह दी, जिससे शुभ कर्मों की गति बढ़ती है और खुशी मिलती है।

 * डॉ० जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक, रांची ने बीते वर्ष की खट्टी-मीठी यादों से सीख लेकर पुरानी गलतियों और कमजोरियों को न दोहराने का संकल्प लेने और हिम्मत से आगे बढ़कर नववर्ष का स्वागत करने का आह्वान किया।

 * डॉ० रानी प्रगति, पूर्व विभागाध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र, रांची वि० वि० ने उच्च विचारों को स्वयं के लिए सबसे बड़ा उपहार बताया। उन्होंने कहा कि शुद्ध विचार स्वाभाविक रूप से शुद्ध कर्मों को जन्म देते हैं, जिससे भविष्य आशीर्वादों से भर जाता है और सही मानसिकता होने पर भाग्य अपने आप सही हो जाता है।

🙏 निर्मला बहन ने दिया दृढ़ संकल्प का संदेश:

ब्रह्माकुमारी की निर्मला बहन ने नव वर्ष के पावन अवसर पर आध्यात्मिक परिवर्तन, सकारात्मक संकल्प और आत्म निरीक्षण को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि नए वर्ष के संकल्पों को दृढ़ बनाने के लिए हर दिन की शुरुआत में दो मिनट निकालकर परमपिता को याद करें और वरदान स्वीकार करें, जिससे हर दिन नवीनता की अनुभूति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि शांति सागर परमात्मा, सहकारी अस्त्र (सहनशीलता) के प्रसार से सतयुगी विश्व की स्थापना के कार्य को पूरा करा रहे हैं।

🕊️ विशेष राजयोग प्रकम्पन:

नववर्ष में भय, निराशा, घृणा की नकारात्मक भावनाओं की शांति और रहम, प्रेम, करुणा के भावों की मानव समाज में वापसी के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान में भाई-बहनों ने प्रातः से संध्या तक विशेष राजयोग के प्रकम्पन प्रेषित किए। कार्यक्रम का आरंभ गाइडेड मेडिटेशन के साथ किया गया।

इस अवसर पर साकेत बिहारी (पूर्व बैंक मैनेजर), डॉ० सुषमा (गुर्दी रोग विशेषज्ञ), सुनील कुमार गुप्ता (पूर्व ए जी एम, एस बी आई), राजेश बिहारी (समाजसेवी), तथा कृष्णा बथवाल (समाजसेवी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


Post a Comment

0 Comments